दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन से धुआं निकलने की खबर है। पटेल नगर स्टेशन पर खड़ी मेट्रो ट्रेन के एक कोच से धुआं उठता देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में पूरी ट्रेन को खाली करा लिया गया है। घटनास्थल पर दिल्ली मेट्रो के अधिकारी पहुंच रहे हैं। धुआं निकलने के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है। नोएडा-द्वारका रूट (ब्लू लाइन) पर पड़ने वाले इस स्टेशन पर मेट्रो रुकी हुई थी कि यात्रियों ने कोच से धुआं उठता देखा। फौरन ड्राइवर को खबर की गई और पूरी ट्रेन को खाली कराया गया। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
Delhi: Smoke emits from a stationary metro train at Patel Nagar station. Train has been evacuated. pic.twitter.com/TKJ1OK2pQD
— ANI (@ANI) December 8, 2016

