दिल्ली में सोमवार (7 नवंबर) की रात दो जगह भीषण आग लगी। पहली आग सदर बाजार इलाके में लगी वहां कम से कम 500 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। वहीं दूसरी आग लाल किले के सामने लगने वाली तिब्बती मार्केट में लगी। वहां कम से कम 100 दुकानों के जल गईं। तिब्बती मार्केट के लोगों ने अपने नुकसान के लिए भारत सरकार से मुआवजे की भी मांग की। सदर बाजार इलाके में लगी आग से तकरीबन 700 लोग बेघर हो गए। आग से कम से कम चार लोग घायल भी हुए हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ सदर बाजार में तांगा स्टैंड के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने के बारे में शाम करीब 6:44 बजे एक फोन आया। हमने दमकल की कम से कम 30 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दीं। बचाव अभियान अब भी जारी है। चार लोग घायल हो गये लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है।’’ उन्होंने कहा कि इलाके में पटाखों के गोदाम हैं और उन तक आग पहुंचने से स्थिति बिगड़ गयी। कुछ एलपीजी सिलेंडर भी फट गये। आग लगने का कारण पता नहीं चला।