दिल्‍ली सरकार ने मंगलवार को विमुद्रीकरण के फैसले पर विशेष विधानसभा सत्र बुलाया है। जिसमें मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रस्‍ताव पेशकर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नोटबंदी को वापस लेने की अपील की है। केंद्र सरकार के फैसले की निंदा करते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से नीति की उच्‍च-स्‍तरीय जांच करने को कहा है, उनका दावा है कि इस योजना को ‘सिर्फ एक राजनैतिक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए’ लाया गया है। केजरीवाल ने जब प्रस्‍ताव पर बोलना शुरू किया तो बीजेपी सदस्‍य विरोध करने लगे। हंगामा ज्‍यादा बढ़ा तो स्‍पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि बीजेपी नेता बिजेंदर गुप्‍ता को बाहर कर दिया जाए।  विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी से देश में ‘दहशत’ फैल रही हैं और शादियां ‘टूट’ रही हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिड़ला ग्रुप ने नरेंद्र मोदी को गुजरात का सीएम रहते हुए पैसे दिए थे। उन्‍होंने कहा, ”आदित्य बिरला ग्रुप के एक लैपटॉप से लेनदेने के बारे में जानकारी मिली थी। उसमें ‘गुजरात सीएम-25 करोड़’ लिखा था।” मोदी सरकार के फैसले पर आपातकालीन विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला सोमवार को लिया गया था। सोमवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह फैसला गरीबों को ध्‍यान में रखकर नहीं, अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। विधानसभा में बोल रहे हैं दिल्‍ली सीएम, लाइव अपडेट्स: 
Live Updates
16:28 (IST) 15 Nov 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/798477435255681026
16:28 (IST) 15 Nov 2016
केजरीवाल बोले- पहली बार कुर्सी पर बैठे किसी प्रधानमंत्री का नाम काले धन के किसी घोटाले में आया है।
16:27 (IST) 15 Nov 2016
केजरीवाल ने कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप के एक लैपटॉप से लेनदेने के बारे में जानकारी मिली थी। उसमें ‘गुजरात सीएम-25 करोड़’ लिखा था।
16:22 (IST) 15 Nov 2016
विधानसभा में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि बिड़ला ग्रुप ने नरेंद्र मोदी को गुजरात का सीएम रहते हुए पैसे दिए थे।
16:19 (IST) 15 Nov 2016
विधानसभा में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि बिड़ला ग्रुप ने नरेंद्र मोदी को गुजरात का सीएम रहते हुए पैसे दिए थे।
16:17 (IST) 15 Nov 2016
दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामा। हंगामे के बाद स्पीकर ने भाजपा नेता विजेंद्र सिंह को बाहर निकाल दिया गया।
16:17 (IST) 15 Nov 2016
केजरीवाल ने सोमवार (14 नवंबर) को विधानसभा का आपात सत्र बुलाया। उसमें केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से दिल्ली के लोगों में दहशत है।