दिल्‍ली के शाहदरा के मोहन पार्क इलाके में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 लोग घायल भी हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है और 7-8 लोगों को बचाया भी गया। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मचारियों के अनुसार कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में अस्‍पताल ले जाया गया है। वहीं 2-3 लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए। बताया जा रहा है कि पार्किंग में खड़े ई-रिक्‍शा में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। इसके बाद आग पास खड़े दूसरे र्इ-‍रिक्‍शा में लग गई। धीरे-धीरे इसने पास की बिल्डिंग को भी चपेट में ले लिया।