नई दिल्ली में आयोजित कुटूर फैशन वीक में डिजाइनर राहुल मिश्र ने ‘अमेजॉन इंडिया कॉचर वीक’ में बॉम्बर जैकेट और टी शर्ट को साड़ी और लहंगों के साथ मिलाकर बनाए अपने कॉस्ट्यूम से एक महिला की मजबूती और उसके नारीत्व को दर्शाया है।

राहुल ने ‘ट्री ऑफ लाइफ’ की थीम के तहत कॉस्ट्यूम का अपना डिजाइनर कलेक्शन पेश किया जो आधुनिक बहुकार्य करने वाली महिलाओं से प्रेरित था, जिसमें महिलाओं की मजूबती के साथ साथ उनकी कोमलता को भी दर्शाया गया है।

राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ मैं अपनी पत्नी से प्रेरित हूं। वह बहुकार्य करती हैं। वह दफ्तर में एक बॉस की तरह होती है और घर में वह बहुत ज्यादा ध्यान रखने वाली पत्नी बन जाती हैं। हर चीज का ध्यान रखती हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ एक महिला बहुत मजबूत होती है और उसी वक्त पर वह अपनी नारीत्व से मोहब्बत करती है। वह अपनी नारीत्व से शर्माती नहीं है। वह इसपर गर्व करती है। वह कोमल है लेकिन मजबूत है। यह मुझे बहुत प्रेरित करता है।’