केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए बारहवीं के अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा के प्रश्न-पत्र के ढांचे में कई महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अगले साल मार्च में होने वाली अंग्रेजी कोर (301) की परीक्षा में 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि अब तक विद्यार्थियों को 40 प्रश्नों के उत्तर देने होते थे। इस बदलाव से परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के समय की बचत होगी। सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) डॉक्टर जोसेफ एम्मनुएल के मुताबिक कक्षा 12 के अंग्रेजी कोर का प्रश्नपत्र तीन भागों (ए-रीडिंग, बी-एडवांस्ड राइटिंग स्किल्स और सी-लिट्रेचर) में बंटा होता है। अगले साल होने वाली परीक्षा के लिए रीडिंग भाग में कई बदलाव किए गए हैं। उनके अनुसार अब तक इस भाग में तीन पैसेज आते हैं जिनमें से दो में 1100 से 1200 शब्द होते हैं जबकि तीसरे पैसेज में 400 से 500 शब्द होते हैं। तीनों पैसेजों के आधार पर 30 अंकों के 24 प्रश्न पूछे जाते हैं। अब प्रश्न-पत्र में सिर्फ दो पैसेज ही आएंगे जिनकी शब्द सीमा 800 से 900 शब्दों के बीच होगी और इन दोनों पैसेजों के आधार पर विद्यार्थियों को 19 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।
डॉक्टर एम्मनुएल के मुताबिक अभी तक तीनों पैसेजों के आधार पर छात्रों को 6 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), 16 अति लघु उत्तरीय प्रश्न, एक लघु उत्तरीय प्रश्न और एक विस्तृत उत्तरीय प्रश्न का उत्तर लिखना होता है। लेकिन अगले साल होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों को पहले पैसेज के आधार पर 5 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), 9 अति लघु उत्तरीय प्रश्न जिनमें तीन वर्तनी आधारित प्रश्न भी होंगे और तीन लघु उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। जबकि दूसरे पैसेज से छात्रों को दो विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा। प्रश्न-पत्र के बी-एडवांस्ड राइटिंग स्किल्स और सी-लिट्रेचर भागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय विद्यालय जेएनयू में अंग्रेजी की स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) सविता बावा ने बताया कि अभी जो प्रश्न-पत्र आता है उसका रीडिंग भाग बहुत लंबा है। तीनों पैसेजों में विद्यार्थियों को औसतन 2750 शब्द पढ़ने होते हैं जिसमें बहुत समय लगता है। प्रश्न-पत्र में बदलाव से बच्चों को औसतन 1700 शब्द ही पढ़ने होंगे जिससे उनके समय की बचत होगी। इस बचे हुए समय में वे अन्य दो भागों के प्रश्नों को बेहतर तरीके से उत्तर लिख सकेंगे।
ए-रीडिंग भाग में तीन की जगह होंगे सिर्फ दो पैसेज
इस भाग के प्रश्नों की संख्या को 24 से 19 किया गया
बी-एडवांस्ड राइटिंग स्किल्स और सी-लिट्रेचर के प्रश्नों के लिए मिलेगा ज्यादा समय

