सीबीआई ने माकपा नेता की हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त बाबु मित्रा उर्फ नाटा को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के गुरूलिया नगर पालिका के पार्षद नरेन्द्र लाहिड़ी की 15 वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में सीबीआई को बाबु मित्रा की तलाश थी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मित्रा 2001 से ही फरार चल रहा था और उसे हुगली जिले के बंदेल से गिरफ्तार किया गया। उसे आज अदालत में पेश किया गया। जांच एजेंसी ने कलकता उच्च न्यायालय के आदेश पर लाहिड़ी हत्याकांड का मामला 2003 में दर्ज कर उसकी जांच शुरू की।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने 1-12-2005 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरकपुर (पश्चिम बंगाल) की अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर उक्त भगोड़े अभियुक्त सहित तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक षड्यंत्र और हत्या का आरोप लगाया।’’

नाटा को स्थानीय पुलिस ने 2001 में गिरफ्तार किया था और बाद में उसे जमानत मिल गयी थी। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बाद में वह फरार हो गया और अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इस मामले में आरोपी अन्य दो लोगों के खिलाफ सुनवायी शुरू होने के बाद अदालत ने पांच अप्रैल, 2006 को उसे भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया। सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपए इनाम देने की भी घोषणा की थी।’’