78 वर्षीय महिला संतोष चन्नन के घर में गुरुवार तड़के जब चोर घुसे तो उन्होंने इसका कोई विरोध नहीं किया। इसकी जगह उन्होंने चोरों को घर में रखी हुई सारी ज्वैलरी दे दी। लेकिन साथ की उन्होंने चोरों से एक अपील की कि वे उसका 2000 रुपए का नोट छोड़ जाएं, ताकि वह अपनी रोजाना की जरूरतें पूरी कर सकें। संतोष ने मास्क पहने हुए चोरों को 2 लाख रुपए की ज्वैलरी और कैश दे दिया। कैश की किल्लत के चलते संतोष ने चोरों से कुछ पैसे उनकी रोजाना की जरूरतों के लिए छोड़ने के लिए अपील की। इस अपील पर चोरों की प्रतिक्रिया ने महिला को हैरान कर दिया।
महिला की अपील के बाद एक चोर ने अपने पर्स से 100 रुपए का नोट निकाला और महिला को दे दिया। इंडियन एक्सप्रेस से संतोष ने बताया, ‘लूटेरे ने अपने चेहरे को ढका हुआ था। उसने मुझे गले लगाया और मेरे खर्च के लिए उसने 100 रुपए का नोट दिया। उसने कहा कि आप तो मेरी मां जैसी हो। साथ ही सलाह कि जब वे जाएं तो चिल्लाना मत।’ इसके बाद संतोष ने चोर को सलाह भी दी। संतोष ने बताया कि मैंने चोर से कहा, ‘भगवान आपको कुछ समझ दे।’
जब चोर चले गए तो बुजुर्ग महिला ने उस इमारत के बेसमेंट में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को बुलाया। हालांकि, उन्होंने सुबह तक पुलिस को कॉल नहीं किया और चुप्पी साधी रखी। संतोष ने बताया, ‘मैं कोई चांस नहीं लेना चाहती थी, इसलिए गुरुवार सुबह मैंने पुलिस को फोन किया।’
घटना के बारे में बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वे बाथरूम में थीं तो उन्होंने कुछ शोर सुना। जब वह बाथरूम से बाहर आईं तो देखा कि चार लोग उसके सामने खड़े हैं और हमला करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया, ‘एक ने मेरा मुंह पकड़ा, जबकि दूसरे ने अपना चाकू निकाला। मैंने उन्हें अपनी सांस की दिक्कत के बारे में बताया और हिंसक नहीं होने की अपील की।’
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी (दक्षिण पूर्व) रोमिल बनिया ने बताया कि सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरों ने इमारत में दाखिल होने के लिए कट्टर का इस्तेमाल किया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सबूत इकट्ठे कर लिए गए।’
