देश के निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने जवाब देते हुए कहा है कि इस दुनिया में मुसलमानों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई मुल्क नहीं है और ना ही एक हिन्दू से अच्छा दोस्त उन्हें मिल सकता है। शाहनवाज हुसैन ने ये टिप्पणी निवर्तमान उपराष्ट्रपति के उस बयान में की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस वक्त देश के मुसलमानों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है। हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिये गये अपने आखिरी इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों के सामने उठाया है । उन्होंने इसे ‘परेशान करने वाला विचार’ करार दिया कि नागरिकों की भारतीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं । हामिद अंसारी ने राज्यसभा में भी अपने आखिरी संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी ने हामिद अंसारी के इस बयान को खारिज कर दिया है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हिन्दुस्तान मुसलमानों के लिए दुनिया का सबसे बढ़िया देश है, जहां वे अपनी पूरी धार्मिक आजादी के साथ रहते आए हैं।
No better country than India for Muslims and no better friend than Hindus: Shahnawaz Hussain,BJP on VP Ansari pic.twitter.com/uL9G6ZjEM6
— ANI (@ANI) August 10, 2017
बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने भी हामिद अंसारी के इस बयान पर सवाल उठाया है। प्रीति गांधी ने कहा है कि जिस हिन्दू बहुल देश में आप सत्ता के सर्वोच्च बिन्दू तक पहुंचे वहां आपको असुरक्षा की भावना महसूस हो रही है, आखिर आपका एजेंडा क्या है? प्रीति गांधी ने ट्वीट किया, ‘ 10 सालों तक मेरे हिन्दू बहुल देश ने बाहें फैलाकर आपको स्वीकार किया, आपको सत्ता के शिखर पर बैठाया, और अब भी आप असहज महसूस करते है? एजेंडा क्या है?’
For 10yrs my Hindu majority nation accepted you with open arms, placed you at the pinnacle of power & you still feel uneasy? Agenda kya hai? https://t.co/Z8pzWddTG0
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) August 9, 2017