दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के राज्य सभा से इस्तीफा देने की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट किया है। केजरीवाल के कहा कि लोग राज्यसभा की सीट के लिए अपना दायां हाथ तक कुर्बान कर देते हैं। ऐसे में अपने राज्य को बचाने के लिए सिद्धू जी ने जिस तरह से राज्यसभा की सदस्यता छोड़ी है, वो काबिले तारीफ है।
People can give their rt hand for an RS seat. Ever seen a sitting RS MP resigning to save his state? I salute Sidhu ji for his courage
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2016
केजरीवाल ने सिद्धू के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ इसी अंदाज में दी। उन्होंने कहा कि सिद्धू जी को ऐसा साहस दिखाने के लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। केजरीवाल के साथ ही अाप ने आप नेता कुमार विश्वास ने भी सिद्धू की तारीफ की। उन्होंने शायराना अंदाज में नवजोत सिंह का स्वागत किया।
दर्द की गोद में कुछ देर जी तो सकता था,
मुझसे खुद मेरे ही क़ातिल की ख़ुशामद न हुई.
Welcome @sherryontopp छा गए गुरु😊— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 18, 2016
सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। खबरें हैं कि सिद्धू पत्नी सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें पंजाब में आप की ओर से सीएम उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है।
