जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया। अरविंद केजरीवाल ने रविवार (18 सितंबर) को ट्वीट करके उरी के हमले की निंदा की। अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘उरी में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को मेरी तरफ से सांत्वना।’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उरी में हुए कायराना हमले की मैं निंदा करता हूं जिसमें 17 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी। भारत ऐसे हमलों से कमजोर पड़ने वाला नहीं है।’ केजरीवाल के अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लालू यादव, नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस हमले की निंदा की थी।
इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट करके ही बताया था कि वह अपने गले का इलाज करवाकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। केजरीवाल ने लिखा था, ‘सर्जरी के बाद आज मैं डिस्चार्ज हो गया हूं। किरणजी, डॉ शेट्टी और डॉ पॉल का मैं शुक्रिया अदा करता हूं।’ दरअसल, केजरीवाल खांसी की वजह से काफी वक्त से परेशान चल रहे हैं। इसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाने के लिए बेंगलूरू जाना पड़ा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादी एक बटालियन मुख्यालय में घुस गए थे। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हमले की चपेट में आया स्थल यहां से 102 किलोमीटर और सेना के ब्रिगेड मुख्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है। सूत्रों ने बताया कि हमले के समय डोगरा रेजीमेंट के जवान एक तंबू में सोए हुए थे जिसमें विस्फोट के चलते आग लग गई। आग पास स्थित बैरकों तक भी फैल गई।
अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट किए थे-
My heartfelt condolences to the families of those martyred in Uri
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2016
Strongly condemn cowardly attack at Uri in which 17 soldiers lost lives. India cannot be cowed down by such attacks.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2016
