दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार शासन करने में अड़चनों का सामना कर रही है क्योंकि उसने दिल्ली में रहीं पिछली सरकारों की तरह किसी तरह की ‘सेटिंग’ नहीं की। केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को ‘भ्रष्ट और शोषक’ होने के मामले में समान चरित्र वाला बताया। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के नेतृत्व में चलाये गये भ्रष्टाचार निरोधक अभियान के दौरान जो काम हाथ में लिया गया था, वह अब भी चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हैरानी जताते हैं कि दिल्ली में पहले की सरकारों को ऐसी कोई दिक्कत क्यों नहीं आई। अगर हमने मौजूदा व्यवस्था को हिलाने की कोशिश नहीं की होती तो हमारा सफर भी सहज होता। पिछली सरकारों ने सेटिंग की थीं।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए हम बिजली कंपनियों के साथ सेंटिंग कर सकते थे। लेकिन हमारा रच्च्ख बिल्कुल भ्रष्टाचार नहीं होने देने का है। हमने एक एसएमएस के आधार पर अपने मंत्रियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करके उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया।’’ आप संयोजक यहां एक समारोह में ‘भगत सिंह की जेल नोटबुक’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों के पुस्तकालयों में पुस्तक उपलब्ध कराएगी।