दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘Talk to AK’ कार्यक्रम के जरिए जनता के सवालों के जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल पूछे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद हैं, साथ ही संगीतकार विशाल डडलानी मोडरेटर की भूमिका में हैं। सवालों के जवाब देते हुए केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि जब आप सार्वजनिक जीवन में होते हैं तो आपको जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता थी जिसे हमने चुनौती की तरह स्वीकारा। शिक्षा का बजट 10 हज़ार करोड़ रुपए किया और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया। केंद्र सरकार ने शिक्षा बजट 25 प्रतिशत कम कर दिया।
We are not playing the victim card but Delhi is a victim of the narrow politics of the Central Govt. @ArvindKejriwal LIVE #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
ACB का काम अब हमारे अधिकारियो को तंग करना रह गया है – अरविंद केजरीवाल LIVE #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
Officers who were working diligently have either been transferred or removed from duty by the Centre Govt. – Arvind Kejriwal LIVE #TalktoAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
कार्यक्रम की शुरूआत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं मीडिया को इंटरव्यू देता रहा हूं लेकिन मुझे लगा कि जनता के सवाल मीडिया से अलग होते हैं।” केजरीवाल ने राज्य सरकारों को सलाह देते हुए कहा, ”मैं कहना चाहता हूं कि देश के युवाओं से पंगा मत लो। यदि बच्चे डिग्रिया खरीदने लगे तो सोचिए देश का भविष्य क्या होगा।” दिल्ली के सीएम ने कहा कि आप सरकार के लिए चार मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली सबसे महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार कई कामों से पैसा बचा रही है। 100 रुपये का काम 60-70 रुपये में पूरा किया जा रहा है।
अगर किसी गरीब के पास पैसे नहीं है तो क्या उसे पानी नहीं मिलेगा? इसीलिए हमने हर घर में 20,000 L पानी मुफ्त किया – अरविंद केजरीवाल #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
मेरी केंद्र सरकार से गुजारिश है की स्कूल में नो डिटेंशन पालिसी को ख़त्म किया जाये – अरविंद केजरीवाल LIVE #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
I am fighting for the people, not just for myself – Arvind Kejriwal #TalkToAK
— Talk To AK (@TalkToAK_) July 17, 2016
केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों का ट्रांसफर करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”हमारे 11 काबिल अफसरों को ट्रांसफर कर दिया गया। कई पद खाली पड़े हैं। हम विज्ञापन देंगे और अच्छे अफसरों को ढूंढ़ेंगे। हम नीति बनाने से पहले जनता की राय लेते हैं। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को लकवाग्रस्त करना चाहती है।”
