जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने रविवार को चार आतंकवादियों को पकड़ लिया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ये चारों हाल में आतंकी संगठन अल-बद्र में शामिल हुए थे। इन चारों की एके-47 राइफल थामे फोटो सोशल मीडिया पर जारी हुई थी। सेना ने उस फोटो के आधार पर इस समूह का पता लगाया। इन चारों को अल-बद्र में भर्ती करने वाले तीन अन्य आतंकी मौके से फरार हो गए। उन तीनों की तलाशी के लिए सेना एवं अन्य सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया है।

इन चारों को घुसपैठ करने के 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया है। ये सभी पाकिस्तानी हैं और अपने तीन अन्य साथियों के साथ घुसपैठ किया था। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के मुताबिक, ‘अल-बद्र के तीन आतंकवादियों के निर्देशों के तहत चार नए-नए भर्ती आतंकवादियों को वहां से निकालने की कोशिशों के बारे में खुफिया सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू कर हंदवाड़ा के कलारूस में जाल बिछाकर उन्हें घेर लिया।’ उन्होंने बताया कि थोड़ी देर मुठभेड़ चली। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों को हथियार डालने की चेतावनी दी गई। उन चारों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। कर्नल कालिया ने कहा, चारों लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अल-बद्र के तीन आतंकवादी इन्हें छोड़ गोलियों की आड़ में भाग निकले। प्रवक्ता ने बताया कि अन्य आतंकवादियों की तलाश जारी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दिन पहले इन चार युवकों की एके-47 रायफल थामे फोटो वायरल हो गई थी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, उस फोटो के बारे में सूचनाएं जुटाने पर उन सभी के हंदवाड़ा में होने का पता चला। वहां वे लोग किसी साजिश को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के समूह में इन चारों के अलावा तीन अन्य के होने का पता चला। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में इन चारों ने राज उगला कि उन तीनों ने इन सभी को अल-बद्र में शामिल कराया। कुपवाड़ा जिले से इन चार आतंकियों को घुसपैठ करने के 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि तीन अन्य आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए और उन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है।