दिल्ली के नजफगढ़ में एक एयर एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। एंबुलेंस पटना से दिल्ली आ रही थी। इसमें बिहार के बेतिया के रहने वाले विजेंद्र राय को इलाज के लिए लाया जा रहा था। हादसे के समय उसमे 7 लोग बैठे थे जिसमें से दो लोग घायल हो गए और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 लोगों में मरीज, दो डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ था। बाकी लोगों के पूरी तरह से ठीक होने की खबर सामने आ रही है। c90 विमान फार्मा कंपनी का है। विमान में खराबी आने पर पायलेट ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए खाली जगह पर बेहद सावधानी से विमान की लैंडिंग कराई। गांव के लोगों ने विमान में से लोगों को बाहर निकाला। विमान के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण नफजगढ़ के खेत में यह इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
Alchemist Airlines Air Ambulance had taken off from Patna and was enroute to Delhi when it crashed at 2:45PM, had 7 people on board
— ANI (@ANI_news) May 24, 2016
Alchemist Airlines Air Ambulance that crashed in Delhi’s Najafgarh area. 5 injured rushed to hospital. pic.twitter.com/ykLttAfRiW
— ANI (@ANI_news) May 24, 2016

