आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार (3 सितंबर) को अपने मंत्री संदीप कुमार को पार्टी से बर्खास्त कर उनकी सदस्ता रद्द कर दी। संदीप के कथित सेक्स स्कैंडल में शामिल होने पर यह फैसला लिया गया है। संदीप को मंत्री पद से पहले ही हटा दिया गया था।

इससे पहले दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके संदीप कुमार की सीडी सामने आने की बात कही थी। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें ‘संदीप कुमार से जुड़ी एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है। आम आदमी पार्टी सार्वजनिक जीवन में शुचिता में यकीन रखती है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्‍हें कैबिनेट से तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया गया है।’ संदीप दिल्‍ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे।