जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। रविवार से शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार देर शाम समाचार मिलने तक जारी थी। उधर, बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार रात महिला के पति का अपहरण करने के लिए आतंकी घर में घुसे थे। पति को बचाने के लिए महिला आतंकियों से भिड़ गई। इस बीच कुपवाड़ा जिले के सदपोरा गांव में चार हथियार तस्कर पकड़े गए। उनके पास से दो एके 56 राइफलें, मैगजीन और 36 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की गई। आतंकियों ने त्राल के बतागुड़ में सीआरपीएफ की 180 बटालियन के शिविर पर दो बार ग्रेनेड हमला किया।
सुरक्षा बलों के मुताबिक, रविवार देर रात दो आतंकी बांदीपोरा के हाजिन में शाहगुंड निवासी पीडीपी कार्यकर्ता अब्दुल माजिद डार के घर में घुस आए। आतंकियों ने डार के अपहरण की कोशिश की। डार को बचाने के लिए उनकी पत्नी शकीला बेगम आतंकियों से भिड़ गईं। इस दौरान आतंकियों ने उनका गला रेत दिया और फरार हो गए। सोमवार को इलाज के दौरान शकीला की मौत हो गई।
उधर, सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को अत्याधुनिक हथियार पहुंचाने वाले चार तस्कर पकड़े गए। इनके पास से दो एके-56 राइफलें और दो मैगजीन, 12 किलो ब्राउन सुगर बरामद किए गए। ब्राउन सुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 करोड़ रुपए आंकी गई है। ये चारों कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। इन सभी को नियंत्रण रेखा के पास स्थित सदपोरा गांव से बीएसएफ की 124वीं बटालियन ने पकड़ा। दूसरी ओर, दक्षिण कश्मीर में त्राल के बतागुड़ क्षेत्र में आतंकियों ने सीआरपीएफ की 180 बटालियन को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर पर दो बार ग्रेनेड फेंके। हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ।
