सोशल मीडिया पर मेट्रो ट्रेन के कोच में पेशाब करते एक व्यक्ति की वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। वीडियो के नजर में आते ही मेट्रो के सुरक्षा इंतजाम पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं। हालांकि डीएमआरसी ने अपनी सफाई में कहा कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं है।
सोशल मीडिया सहित कई वेबसाइटों पर वायरल हुए इस वीडियो में एक व्यक्ति को मेट्रो के दरवाजे के पास पेशाब करता नजर आ रहा है। यू-ट्यूब पर आते ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया। करीब 70 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया। वीडियो और फ़ोटो शेयर करने के साथ ही लोग मेट्रो पर सवाल भी उठा रहे हैं।
(वीडियो डेली भास्कर के सौजन्य से)