दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब यह झटके महसूस हुए। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 दर्ज की गई है। यह झटके दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी महसूस हुए। भूकंप का केंद्र हरियाणा के छाजियावास में माना जा रहा है। इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। खबरों के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन के 16 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप की तीव्रता जितनी कम होती है उसका अहसास उतना ही कम होता है।