New Delhi Railway Station के प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगी थी। एएनआई के मुताबिक आग प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस (Chandigarh Kochuveli Express) में लगी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब सवा 2 बजे की है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आग प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर खड़ी Train Number 12431/12432 Kerala Rajdhani Express की पावर कार में लगी है लेकिन यह गलत है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है।

National Hindi Khabar, 6 September 2019 LIVE News Updates: सभी टॉप ब्रेकिंग खबरों के लिए क्लिक करें

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने भी इस घटना के संदर्भ में ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, ‘दिल्ली में चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लगने की घटना हुई है। फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।’

देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर वक्त खासी भीड़ रहती है। वीडियो के मुताबिक आग की लपटें कई फीट ऊंची थी। आनन-फानन में रेलवे प्रशासन आग बुझाने में जुट गया। इस दौरान काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। इस घटना के कई खौफनाक फोटो और वीडियो भी वायरल हुए।

Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

Live Blog

18:20 (IST)06 Sep 2019
New Delhi Station Fire: जलकर खाक हुआ ट्रेन का पूरा डिब्बा

15:20 (IST)06 Sep 2019
चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस में आगः सामने आई भयानक तस्वीरें

चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस में आग लगने से कई भयानक तस्वीरें सामने आईं। फायर ब्रिगेड की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

*Update* 12 fire tenders on spot pic.twitter.com/XYCw0ahjkn

— Bhartendu Sharma (@Bhartendulkar) September 6, 2019

15:14 (IST)06 Sep 2019
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आगः सामने आया वीडियो
15:09 (IST)06 Sep 2019
CDZ-KCVL एक्सप्रेस में लगी आग बुझाई
15:03 (IST)06 Sep 2019
आग बुझाने में जुटा प्रशासन

देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर वक्त खासी भीड़ रहती है। फिलहाल किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है। वीडियो के मुताबिक आग की लपटें कई फीट ऊंची थी। आनन-फानन में रेलवे प्रशासन आग बुझाने में जुट गया। इस दौरान काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया।

15:01 (IST)06 Sep 2019
Railway Minister Piyush Goyal ने किया ट्वीट

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने भी इस घटना के संदर्भ में ट्वीट किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, 'दिल्ली में चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस की पिछली पावर कार में आग लगने की घटना हुई है। फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।'

15:00 (IST)06 Sep 2019
मीडिया में चल रहीं गलत खबरें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर करीब सवा 2 बजे की है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आग प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर खड़ी Kerala Rajdhani Express की पावर कार में लगी है लेकिन यह गलत है।

14:55 (IST)06 Sep 2019
New Delhi Railway Station पर ट्रेन में आग लगी

New Delhi Railway Station के प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई है। एएनआई के मुताबिक आग प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खड़ी चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस (Chandigarh Kochuveli Express) में लगी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आग प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर खड़ी Kerala Rajdhani Express की पावर कार में आगी।