Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब पुलवामा जैसा हमला ही महाराष्ट्र की जनता की सोच बदल सकता है, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस की सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश है। इस दौरान शरद पवार ने लोकसभा चुनाव 2019 का भी जिक्र किया।

लोकसभा चुनाव पर ऐसे की टिप्पणी: शरद पवार ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी के प्रति गुस्से व नाराजगी का माहौल था, लेकिन पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले ने पूरा माहौल बदल दिया।’’ शरद पवार ने ये बातें शुक्रवार (20 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि सिर्फ पुलवामा जैसा दूसरा हमला ही लोगों की सोच में बदलाव ला सकता है।