नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) एचएसएलसी 10वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है। ऐसे में बोर्ड की ओर से फरवरी और मार्च में कंडक्ट किए एग्जाम में बैठे जहां कुछ स्टूडेंट्स का तनाव खत्म होगा तो वहीं कुछ के चेहरों पर निराशा भी देखने को मिलेगी। लेकिन जो भी आखिरकार उनका इंतजार तो खत्म होगा।
स्टूडेंट्स एनबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट nbsenagaland.com, nagaland.gov.in पर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना अनुक्रमांक डालना होगा।
इसके अलावा स्टूडेंट्स चाहें तो अपने रिजल्ट को SMS के जरिए भी मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से SMS – NB10<space>ROLL NUMBER को 54242 पर भेजना होगा। और चंद सेकेंड में वे अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
Result Processor: SMS – RESULT<space>NBSE10<space> ROLL NUMBER to 58888
बता दें कि बोर्ड के सभी स्कूलों को रिजल्ट के प्रोविजनल गजट भी जल्द प्राप्त होंगे। स्कूलों के सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की मार्कशीट को 4 से 7 मई 2016 के बीच ले सकते हैं।