राष्‍ट्रीय स्‍तर की तैराक सायरा सिरोही ने सोमवार को गाजियाबाद स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सिरोही प्रतिभाशाली थी और राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिताओं में 100 के लगभग पदक जीत चुकी थी। 16 वर्षीय सिरोही ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करना चाहती थी। उन्‍होंने लगातार 15 घंटे तक तैराकी कर 38 किलोमीटर का सफर तय कर सबको चौंका दिया था।

पुलिस ने बताया कि सायरा की बहन ने सबसे पहले शव को देखा। वह रात को डेढ़ बजे जब पानी पीने उठी तो उसने सायरा को लटके हुए देखा। सायरा गाजियाबाद की दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में 11वीं छात्रा थी। उसके कोच ने बताया कि, हम सदमे है कि ऐसा कैसे हो गया। वह मजबूत लड़की थी। जब रविवार शाम को उसने मुझसे बात की थी तो वह सामान्‍य थी। उसने कहा था कि वह परीक्षाओं की तैयारी पर ध्‍यान देगी।