केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार ( 1 सितंबर) को कहा किसी नेता को एक विचारधारा पर टिके रहना चाहिए और डूबते जहाज से कूदते चूहों की तरह पार्टी बदलने से बचना चाहिए। गडकरी ने कहा, “मुझे लगता है कि नेताओं को स्पष्ट रूप से राजनीति का अर्थ समझना चाहिए। राजनीति महज सत्ता की राजनीति नहीं है। महात्मा गांधी, लोकमान्य तिलक, पंडित जवाहर लाल नेहरू और वीर सावरकर जैसे नेता सत्ता की राजनीति में शामिल नहीं थे।” दिलचस्प है कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेता उमड़ पड़े हैं।
National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस के पूर्व नेता आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। कई राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त हो रहे हैं। इनमें बंडारू दत्तात्रेय (हिमाचल प्रदेश), भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र) और कलराज मिश्रा (राजस्थान) के नाम भी शामिल हैं।
गुजरात में निर्मित सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के उचित पुनर्वास और बांध के गेट खोलने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटा बड़दा गांव में पिछले आठ दिनों से अनिश्चितकालीन ‘‘सत्याग्रह’’ आंदोलन कर रही नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर की तबीयत रविवार को बिगड़ गई।
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को कुछ लोगों के साथ खड़े एक व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सिड़ाक कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय लल्लन के रूप में हुई है।
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आपराधिक षडयंत्र के लिए मुकदमे का सामना कर सकते हैं क्योंकि इस संवैधानिक पद के साथ उन्हें जो छूट मिली हुई है वह उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद खत्म हो सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अब्दुल सत्तार सोमवार को शिवसेना में शामिल हो गए। औरंगाबाद जिले की सिलोद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सत्तार यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने इसी साल हुए आम चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक के रुप में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहेब दानवे की मदद की थी, जो जालना लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। सिलोद विधानसभा क्षेत्र जालना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को निचली अदालत से कहा कि वह आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने पर विचार करे। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि यदि चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने पर निचली अदालत सोमवार ( 02 सितंबर) को ही विचार नहीं करती है तो पूर्व वित्त मंत्री की सीबीआई हिरासत की अवधि तीन दिन के लिए और बढ़ा दी जायेगी।
दिल्ली मेट्रो के झंडेवालान स्टेशन पर सोमवार (02 सितंबर) को एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसकी वजह से कुछ देर के लिए ब्लू लाइन पर सेवा प्रभावित रही। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 8:30 बजे हुई। महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है उसकी उम्र करीब 40 साल है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन नोएडा/वैशाली की ओर जा रही थी और इसकी वजह से सेवा 10 से 15 मिनट तक प्रभावित हुई। महिला के शव को लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रखा गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह भारत के संस्थापकों की ओर से सर्मिथत मूल्यों को कमतर करने से दुखी हैं। ममता ने ट्वीट किया, ‘आज के दिन 1946 में अविभाजित भारत की अंतरिम सरकार बनी जो अगस्त 1947 तक कार्यरत थी। मैं यह देख कर दुखी हूं कि कई मूल्यों जिसके लिए हमारें संस्थापक खड़े हुए उन्हें कमतर किया जा रहा है।’
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर को तीन सितम्बर को आईएएफ में शामिल किया जाएगा। एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। ‘अपाचे एएच-64ई’ दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुबह सोमवार (02 सितंबर) को गर्म रही और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्यियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार (01 सितंबर) को यहां अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तपमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
उच्चतम न्यायालय अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन की, मामले की पैरवी करने पर कथित धमकी मिलने का आरोप लगाने वाली अवमानना याचिका पर मंगलवार (03 सितंबर) को सुनवाई करेगा । प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा कि अवमानना याचिका पर विचार किया जाएगा। सिब्बल यहां धवन की ओर से पेश हुए थे।
भारत ने कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराए जाने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उम्मीद जताई है कि इस्लामाबाद उचित माहौल सुनिश्चित करेगा, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सार्थक मुलाकात हो सके । आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार (02 सितंबर) को यह जानकारी दी। यह मुलाकात ऐसे समय पर होने जा रही है जब जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच हालात तनावपूर्ण हैं।
चौटाला परिवार में एकता की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश ंिसह बादल की अपील पर जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि जब ‘लोग दरवाजा खोलना ही नहीं चाहते’ तो इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को कुछ लोगों के साथ खड़े एक व्यक्ति पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सिड़ाक कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय लल्लन के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस ने महानगर में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के रविवार को प्रभावी होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए 3,900 चालान जारी किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा किसी नेता को एक विचारधारा पर टिके रहना चाहिये और डूबते जहाज से कूदते चूहों की तरह पार्टी बदलने से बचना चाहिए।
राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आपराधिक षडयंत्र के लिए मुकदमे का सामना कर सकते हैं क्योंकि इस संवैधानिक पद के साथ उन्हें जो छूट मिली हुई है वह उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद खत्म हो सकती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने रविवार को सेना की तैयारी और जम्मू कश्मीर के अंदरूनी क्षेत्रों एवं डोडा एवं किश्तवाड़ जिलों के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की ।
उत्तर पूर्व दिल्ली में भीड़ ने रविवार को बच्चा चोर के संदेह में मूक-बधिर गर्भवती महिला की जमकर पिटाई की। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भीड़ द्वारा पिटाई की ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
गुजरात में निर्मित सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के उचित पुनर्वास और बांध के गेट खोलने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटा बड़दा गांव में पिछले आठ दिनों से अनिश्चितकालीन ‘‘सत्याग्रह’’ आंदोलन कर रही नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर की तबीयत रविवार को बिगड़ गई।
गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने जाने के बाद कहा, 'इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में विकास की राह खुल गई है। आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी गई है, भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को एकीकृत करने का काम किया गया है। सभी इस निर्णय के साथ हैं लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम में अच्छाई खोजना ‘भूसे के ढेर में सुई खोजने’ जैसा है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री कुछ अच्छा करते हैं तो उनके काम की तारीफ भी होनी चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि देश जिस तरह से चल रहा है कांग्रेस उसे लेकर बहुत चिंतित है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशासनिक मॉडल में सबकुछ खराब ही नहीं है, और उनके द्वारा किए गए काम को स्वीकार नहीं करने और हमेशा उनकी आलोचना करते रहने से कुछ नहीं होने वाला।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू के खिलाफ अभियान की शुरुआत अपने घर से की और इस दौरान उन्होंने पूरे घर का निरीक्षण किया ताकि कहीं पानी जमा न हो।उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, राजेंद्र पाल गौतम और आतिशी सहित दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी अपने घरों का निरीक्षण किया ताकि कहीं जमा पानी न हो।
Maharashtra: राजधानी मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग धराशायी हो गई। रविवार सुबह हुए इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत होने की खबर है। हादसा मलाड के एमएचबी कॉलोनी स्थित चॉल में हुआ है।
कांग्रेस के पूर्व नेता आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। कई राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त हो रहे हैं। इनमें बंडारू दत्तात्रेय (हिमाचल प्रदेश), भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र) और कलराज मिश्रा (राजस्थान) के नाम भी शामिल हैं।
Delhi: गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स में शनिवार (31 अगस्त) को एक डॉक्टर ने कथित तौर पर बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AIUDF के एक विधायक का नाम भी एनआरसी (National Register for Citizens) में शामिल नहीं है।
असम बीजेपी के प्रमुख रणजीत कुमार दास ने कहा, 'हम इस एनआरसी पर भरोसा नहीं करते। मेरी केंद्र और राज्य दोनों सरकारों से अपील है कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी तैयार करे।' वहीं सीनियर कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इसे लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला बताया।
असम में जारी हुई NRC Final List पर बीजेपी जमकर घिर रही है। उसके सियासी विरोधियों के साथ-साथ उसके अपने भी खिलाफ खड़े हो रहे हैं। राज्य के बड़े बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं।