2019 लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो चुका है। ऐसे में एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं।इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक 339-365 सीटें एनडीए को, 77-108 सीटें यूपीए को और 69-95 सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है। आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से बीजेपी को 26-28 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल रही हैं। इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक कुल 42 सीटों में से बीजेपी को 19-23 सीटें, टीएमसी को 19-22 सीटें, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल रही हैं। वहीं लेफ्ट का खाता ही नहीं खुलता नजर आ रहा है।
एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी+ को 22 सीटें, महागठबंधन को 56 सीटें और कांग्रेस+ को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। गौरतलब है कि आजतक इंडिया टुडे- Axis My India का एग्जिट पोल दिखा रहा है। वहीं टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के मुताबिक एनडीए को 306 सीटें, यूपीए को 132 सीटें जबकि अन्य को 104 सीटें मिल सकती हैं।
दक्षिण भारत में कुल 128 सीटें हैं जिनमें तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल की सीटें शामिल हैं। एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक एनडीए को 27 सीटें, यूपीए को 53 सीटें और अन्य के खाते में 48 सीटें जाती दिख रही हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कुल 28 सीटें हैं जिनमें एनडीए के खाते में 15 सीटें और यूपीए के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक 339-365 सीटें एनडीए को, 77-108 सीटें यूपीए को और 69-95 सीटें अन्य को मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक कुल 42 सीटों में से बीजेपी को 19-23 सीटें, टीएमसी को 19-22 सीटें, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल रही हैं। वहीं लेफ्ट का खाता ही नहीं खुलता नजर आ रहा है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं एक्ज़िट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती। इस गपशप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने की कोशिश की है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं। हम इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे।'
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक कुल 542 सीटों में से एनडीए को 304-344 सीटें जबकि यूपीए को 72-105 सीटें वहीं अन्य को 49-72 सीटें मिल रही हैं।
एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक कुल 542 सीटों में से एनडीए को 267, कांग्रेस+ को 127 जबकि अन्य को 148 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-68 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूपीए को 1-2 सीटें जबकि महागठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 12-14 सीटें जबकि यूपीए को 0-2 सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल को 2-6 सीटें, बीजेपी को 15-19 सीटें, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक 14 राज्यों की 350 सीटों में से एनडीए को 203-229 सीटें मिल रही हैं। वहीं यूपीए को 71-98 सीटें मिल रही हैं। इसके साथ ही अन्य को 37-50 सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक बिहार में बीजेपी का क्लीन स्वीप दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 38-40 सीटें मिल रही हैं। वहीं यूपीए को 0-2 सीटें।
एबीपी-नीलसन सर्वे के मुताबिक ओडिशा में बीजेपी को 09 सीटें, बीजेडी को 12 सीटें मिल रही हैं। जबकि कांग्रेस का खाता ही नहीं खुल पाया है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 5-5 सीटें मिल रही हैं जबिक कांग्रेस और बीएसपी का खाता ही नहीं खुल पाया है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक बीजेपी को हरियाणा में 8-10 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक पंजाब में बीजेपी का 3-5 सीटों पर कमल खिल सकता है जबकि कांग्रेस का पंजा 8-9 सीटों पर मजबूत पकड़ बना सकता है। वहीं आप को 0-1 एक सीट मिल सकती है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक इस बार के एग्जिट पोल्स में फिर से मोदी लहर दिखाई दे रही है और MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा में बीजेपी का क्लीन स्वीप दिख रहा है। गौरतलब है कि 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स के आधार पर है एग्जिट पोल।
TV-CNX के सर्वे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि एनसी को 3 सीटें और कांग्रेस एक सीटें मिलने की बात सर्वे कह रहा है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक तेलंगाना की 17 सीटों में से बीजेपी को 1-3 सीटें, कांग्रेस को भी 1-3 सीटें, जबकि टीआरएस को सर्वाधिक 10-12 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को महज एक सीट मिलती दिख रही है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक तेलंगाना में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी हो सकती है जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को महज एक सीट मिलने का अनुमान है।
INDIA TODAY-MY AXIS: सर्वे के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी को 25 में से 23 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 29 सीटों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने का अनुमान है। पार्टी यहां 24 सीटें जीत सकती है। जबकि कांग्रेस के 5 सीटें जीतने का अनुमान है।
बीजेपी- 24 सीटें
कांग्रेस- 05 सीटें
चुनाव आयोग ने खुलासा करते हुए बताया है कि सातवें चरण के तहत 839.03 करोड़ रुपए कैश, 294.41 करोड़ रुपए की शराब, 1270.37 करोड़ रुपए के ड्रग्स, 986.76 करोड़ के कीमती धातू, और अन्य 58.56 करोड़ रुपए का सामान सीज किया है।
सी वोटर: एग्जिट पोल के मुताबिक ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी के वोट शेयर में भारी उछाल का अनुमान है। पार्टी को 11 सीटें मिल सकती है।
पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी के खलपाड़ा में आग लगने की खबर आ रही है। बता दें कि मौके पर ही चार दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। गौरतलब है कि आग एक कपड़े के गोदाम में लगी है।
एबीपी-नीलसन सर्वे: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को नुकसान होने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को फायदा मिलता दिख रहा है।
किसे कितनी सीटें-
एनडीए (बीजेपी-शिवसेना)- 34 सीटें
यूपीए (कांग्रेस-एनसीपी)- 14 सीटें
अन्य-00
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें, जबकि अन्य 0-1 एक सीट मिल सकती है।
न्यूज़ 24 -टुडेज चाणक्य के सर्वे की माने तो दिल्ली में बीजेपी को सभी 7 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं।
टाइम्स नॉउ और वीएमआर के रूझानों में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। इस सर्वे में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को 306 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। रुझानों में अन्य दलों को 104 सीटें मिलने का दावा किया है।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक गोवा की दोनों सीटों पर कमल का कमाल दिख सकता है। एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों सीटों पर कमल खिलेगा।
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 25-26 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट की उम्मीद जताई जा रही है।
एबीपी-नीलसन सर्वे: यूपी की 80 लोकसभा सीटों में पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि बीजेपी को महज 8 सीटें मिलती दिख रही हैं।
किसे कितनी सीटें-
बीएसपी- 11 सीटें
एसपी- 07 सीटें
बीजेपी- 08 सीटें
कांग्रेस- 00
इंडिया टुडे- Axis My India के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 38-42 सीटों पर एनडीए का कब्जा हो सकता है। जबकि 6-10 सीटें यूपीए को मिल सकती हैं।
एबीपी-नीलसन सर्वे: सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में पीएम मोदी मैजिक फेल होता नजर आता हो रहा है। यहां बीजेपी सिर्फ 7 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। यहां महागठबंधन को 14 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस 2 सीटों के साथ खाता खोल सकती है।
टाइम्स नाउ-वीएमआर सर्वे के मुताबिक एनडीए को 306 सीटें, यूपीए को 132 सीटें जबकि अन्य को 104 सीटें मिल सकती हैं।
इंडिया टुडे- Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में भी कमल खिल सकता है। 25 सीटों में से एनडीए को 23-25 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए को करीब 2 सीटें।
छत्तीसगढ़ की 11 सीटें पर बीजेपी को 7-8 सीटें मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस को 3-4 सीटें मिल रही हैं।गौरतलब है कि आजतक इंडिया टुडे- Axis My India का एग्जिट पोल दिखा रहा है।
2019 लोकसभा चुनाव के तहत मतदान हो चुका है। ऐसे में एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से बीजेपी को 26-28 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल रही हैं। गौरतलब है कि आजतक इंडिया टुडे- Axis My India का एग्जिट पोल दिखा रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में 7 करोड़ 27 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिनमें 3 करोड़ 47 लाख महिला वोटर और 3,377 थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। 7वें चरण में कुल 61 फीसदी वोट पड़े।
न्यूज एजेंसी ANI ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो बूथ नंबर 76 का है, जहां स्टूडेंट्स के एक समूह ने वोटर्स का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के द्वारका इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के मारे जाने की खबर है। घटना कोई भी पुलिस का जवान घायल नहीं हुआ है।