हरियाणा के पंचकूला में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट में जो किया उससे भी बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसका मतलब है कि वो मानते हैं भारत ने बालाकोट में कुछ किया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए Article 370 में संशोधन की बात कही।’
Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे। बता दें कि खराब सेहत के चलते जेटली पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए नेताओं का आवागमन लगातार जारी है।
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बादल फटने तथा भूस्खलन होने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है तथा कई अन्य घायल हो गये। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में कल देर रात बादल फटने से कई गांवों में तबाही मची जिसमें आराकोट, माकुडी और टिकोची में कई मकान ढह गये।
कोप्पल में एक सरकारी छात्रावास के पांच छात्रों की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लगाए गए पोल को हटाते वक्त वहां से गुजर रहे बिजली के तार से छू जाने से करंट लगने के कारण मौत हो गई।
बरेली शहर के पॉश इलाके गांधीपुरम में घर के अंदर एक महिला की हत्या कर दी गई। इस वारदात में महिला का गला और दोनों कलाइयां काट दी गईं और दोनों आंखें भी फोड़ दी गईं। हत्या का आरोप उसके शिक्षक पति पर लगा है जो वारदात के बाद शव को कमरे में बंदकर फरार है।
राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज गति कार ने रामदेवरा जा रहे सात पैदल श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी जिनमें से तीन महिला श्रद्धालुओं की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये। थाना अधिकारी प्रेमाराम ने रविवार को बताया कि ब्यावर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुरा घाटा के पास एक तेज गति से जा रही कार ने रामदेवरा जा रहे सात पैदल श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी जिससे सुगरी मेहरात (40), पूजा रावत (18) और पताशी मेहरात (58) की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि सुल्तान, गन्नी, काजन और पार्वती घायल हो गये।
उत्तराखंड के ज्यादातर स्थानों पर पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बादल फटने तथा भूस्खलन होने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है तथा कई अन्य घायल हो गये। उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में कल देर रात बादल फटने से कई गांवों में तबाही मची जिसमें आराकोट, माकुडी और टिकोची में कई मकान ढह गये।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को क्या हुआ था। बनर्जी ने यह बात ‘‘माटी के लाल’’ नेताजी को ऐसे दिन याद करते हुए कही जिस दिन वह 74 वर्ष पहले लापता हो गए थे। बनर्जी ने कहा कि 18 अगस्त 1945 को लापता होने के बाद नेताजी कहां गए? यह अभी तक पता नहीं है।
एम्स में आगजनी के बाद प्रशासन ने फैसला लिया है कि इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती लोगों को सफदरजंग अस्पताल भेजने का फैसला किया है। हालांकि अभी भी कई लोग इंतजार कर रहे हैं।
Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे।
राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग में बेटे की हत्या पर पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में सुसाइड करने वाले दलित परिवार के साथ गांव वाले पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान पुलि ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को काबू किया।
भूटानः थिम्पू में भूटान के नेता प्रतिपक्ष पेमा जिमात्शो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 20 अगस्त को कैबिनेट विस्तार किए जाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने फोन टैपिंग मामले में भी एक्शन लिए जाने की मांग की।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह के दौरान बम ब्लास्ट हुआ। इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई, वहीं 100 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
महाकाल मंदिर के विकास और विस्तार के लिए कमल नाथ सरकार ने प्रोजेक्ट बनाया है। सीएम कमल नाथ के मुताबिक 300 करोड़ रुपए की लागत का यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा।
इंदौर नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान कथित बैक्टीरिया संक्रमण से 11 मरीजों को दिखना बंद हो गया। बता दें कि इन मरीजों के आंखों की रोशनी जाने की आशंका है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार (17 अगस्त) को इस चिकित्सालय का पंजीयन निरस्त कर दिया है।
दिल्ली में शनिवार (17 अगस्त) को यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 203.27 मीटर पहुंच गया जो कि चेतावनी स्तर (204.5 मीटर) से थोड़ा नीचे है। बाढ़ की किसी भी संभावना से निपटने के लिए एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा जिले अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हैं। अचानक आई बाढ़ में शनिवार को जम्मू में एक 47 वर्षीय व्यक्ति बह गया जबकि कठुआ और सांबा जिलों में 15 लोगों को बचा लिया गया।
भारी बारिश के कारण कई जगह रेल सेवाएं प्रभावित होने के भी समाचार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण कई जगह रेल सेवाएं प्रभावित होने के भी समाचार हैं।
देश की राजधानी दिल्ली रिमझिम बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के स्तर के करीब पहुंच गया। वहीं बाढ़ग्रस्त केरल में हालात सामान्य हो रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।