वालदेवी बांध में ‘सेल्फी’ लेते समय एक कॉलेज छात्र की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के लिए पानी में कूदने वाला एक अन्य छात्र भी डूब गया। वादिवहारे पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मनोहर पाटिल ने रविवार बताया कि नासिक जिले में घोटी के करीब बांध में शनिवार 10 छात्र सैर-सपाटे के लिए गए थे। इसी दौरान यहां के सिडको इलाके के सौरभ जगन्नाथ चुलभर (18) का खुद की तस्वीर उतारते समय तब संतुलन बिगड़ गया, जब वह बांध के एक पत्थर पर खड़ा होकर ‘सेल्फी’ ले रहा था। पाटिल ने बताया कि उसका दोस्त अजिंक्य भाऊसाहेब गायकर (18) भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया, लेकिन दोनों डूब गए। बाद में शनिवार शाम कुछ गांव वालों ने उस स्थान पर पहुंचकर मछुआरोंं की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला। पाटिल ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नासिक के सिविल अस्पताल भेज दिया है।