नमो भारत ट्रेन रविवार (3 नवंबर) को अपने तय वक़्त से दो घंटे पहले चलेगी। भाई दूज को देखते हुए एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा है कि सुबह 6 बजे से ट्रेन चलेगी और यह फैसला त्योहार को देखते हुए लिया गया है। जानकारी यह भी है कि यात्रियों के देखभाल के लिए भी तैयारी की गई है और कुछ ट्रेनें बढ़ाई भी गई हैं। बयान के मुताबिक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के परिचालन खंड पर ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी और रात 10 बजे तक जारी रहेगी।
क्या जानकारी है?
आरआरटीएस ने बयान में कहा है कि भाई दूज के दिन यह अनुमान है कि यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाएगी, इसीलिए ज़्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। ताकि सभी को एक सहज और आरामदायक यात्रा का मौका मिले। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के लिए सुविधा का ऐलान किया गया है।
यूपी में बढ़ाई जाएगी बसें
भाई दूज के त्योहार पर बहने अपने भाइयों और भाई अपनी बहनों से मिलते हैं। खुशियां बांटते हैं। यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में बसों में काफी भीड़ हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए बसो की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई गई है। कई छोटे रूट्स पर बसों की आवाजाही के लिए ज़्यादा बसों का उपयोग में लिया जाएगा।