Nainital Parking Fees: नैनीताल घूमना पर्यटकों के लिए और ज्यादा महंगा होने वाला है। अब नैनीताल में एंट्री करते ही प्रति वहां ₹300 का शुल्क लगने वाला है, वहीं अगर कोई स्थानीय है तो उसे भी ₹200 देने पड़ेंगे। बड़ी बात यह है नैनीताल में अब गाड़ियों की पार्किंग भी और ज्यादा महंगी हो जाएगी, लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।
नैनीताल में कितनी महंगाई?
नैनीताल पालिका के मुताबिक अगर पार्किंग एरिया में गाड़ी लगेगी तो लोगों को प्रतिदिन के ₹500 देने होंगे। बाहर से आने वाली बाइकों पर भी पार्किंग चार्ज ₹100 कर दिया गया है। बड़ी बात यह भी है कि नैनीताल पालिका ने साफ कहा है कि अगर कोई भी पर्यटक ऑनलाइन पेमेंट करेगा तो उसके लिए दम कुछ काम रहेंगे लेकिन अगर कैश में पैसे दिए गए तो ₹100 अतिरिक्त लग जाएंगे।
LIVE: श्रीलंका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
जानकारी के लिए बता दे कुछ दिन पहले ही हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी पार्किंग टेंडर को लेकर ही सुनवाई हुई थी। उसे सुनवाई के बाद ही पालिका ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का आदेश दिया है। एक बड़ा फैसला यह भी लिया गया है कि अब ब्रिज चुंगी और कार पार्किंग का संचालन नगर पालिका द्वारा ही किया जाएगा।
पर्यटन के लिए बेहतरीन नैनीताल
अब समझने वाली बात यह है कि नैनीताल पर्यटकों का एक फेवरेट स्पॉट है, गर्मी के मौसम में तो सैलानी बड़ी संख्या में इस हिल स्टेशन पर आते हैं। नैनीताल की इनकम का एक हिस्सा भी इन्हीं पर्यटकों से आता है। लेकिन अब जब पार्किंग और एंट्री चार्ज बढ़ा दिया गया है, लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस असर की वजह से संभावना है कि पर्यटकों की संख्या पर भी असर पड़ जाए।