यहां एक बस में कुछ युवकों ने एक मस्जिद के मौलवी पर हमला किया जिसके बाद यहां शाहपुर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कमालपुर गांव की मस्जिद में काम करने वाले मौलाना नूर मोहम्मद सोमवार (21 मार्च) को शामली से शाहपुर जा रहे थे उसी समय यहां भाजू गांव के निकट बस में छह युवक घुस गए और उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि बाद में आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये।
अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मौलवी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच, पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शाहपुर थाना के बाहर प्रदर्शन किया और घटना के विरोध में कई घंटों तक सड़क को बंद कर दिया। प्रियदर्शी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।