जेल के अंदर 34 वर्षीय एक कैदी की हत्या के मामले में जिला जेल प्रशासन ने दो वार्डन को निलंबित कर दिया है। जेल निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि वार्डन श्याम सिंह राणा और उल्फत सिंह को जेल प्राधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में जेलर और एक वार्डन को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
इस बीच फैजाबाद जेल के शिव कुमार यादव को मुजफ्फरनगर जिला जेल स्थानांतरित कर दिया गया। उम्रकैद की सजा काट रहे चंद्रहास की कथित तौर पर उसके साथी कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। चंद्रहास हत्या मामले के चारों आरोपियों को भी अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।