उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली विदिशा बालियान (21) ने मिस डेफ वर्ल्ड 2019 का सुनहरा खिताब जीता है। बता दें कि विदिशा बधिर हैं और वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं। इस बार दक्षिण अफ्रीका के बोमबेला में आयोजित हुए इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पूरे विश्व से बधिर उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इस बार फाइनल राउंड में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट्स थी। बता दें कि इसके अलावा विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट भी हैं।
विदिशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जीत की तस्वीरें: विदिशा ने जीत की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया और कहा कि यह जीत एक सपने से कम नहीं है। फाइनल राउंड में 16 देशों की 11उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए विदिशा ने प्रथम पद हासिल किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका में रहने वाली एक महिला आई है। विदिशा ने बताया कि उसे नृत्य, बास्केटबॉल, तैराकी, टेनिस और योग भी आते हैं।
https://www.instagram.com/p/B0cpdPoAh9Y/?utm_source=ig_web_copy_link
National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मुजफ्फरनगर से बोमबेला तकः बताया जा रहा है कि विदिशा मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार गाजियाबाद में रहता है। उन्होंने अपनी तैयारी नोएडा और गुरुग्राम में की। इस मुकाम को पाने के लिए उनकी मदद पैरालिंपियन दीपा मलिक और उनकी बेटी, देविका, व्हीलिंग हैप्पीनेस फाउंडेशन नामक संस्था के को-फाउंडर ने की है। बता दें कि वह डेफओलिंपिक्स में इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर भी खेल चुकी हैं, लेकिन पीठ में चोट के कारण उन्हें यह खेल छोड़ना पड़ा।
Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
टैलेंट राउंड में भगवान शिव का तांडव कियाः प्रतियोगिता के दौरान विदिशा अपना हुनर दिखाने में पीछे नहीं रहीं। उन्हें टैलेंट राउंड में कोई भी एक डांस फार्म करना था। इसमें भगवान शिव का तांडव करके उन्होंने सबको मोह लिया। गौरतलब है कि वह डेफओलिंपिक्स में 5वी रैंक भी हासिल कर चुकी हैं। बता दें कि यह प्रतियोगिता 2001 में स्पेन में शुरू हुई थी। इसमें यूक्रेन की विक्टोरिया प्रायतचेंको ने पहला खिताब जीता था।