मुंबई में भारी बारिश के बीच Uber Cab ने इतना किराया बढ़ा दिया कि यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर को महज 4 मिनट के सफर के लिए 700 रुपए से भी ज्यादा का टैरिफ दिखाया गया। इस पर यूजर (@akashbagawade) ने लिखा- ‘डियर उबर, हम मुंबई में बारिश के दौरान अचानक अमीर नहीं हो जाते।’
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी CSMT Mumbai International Airport पर विमानों का आवागमन बंद रहा। 30 Flights Cancel हो चुकी है, वहीं 180 Flights Delay हो गईं। एक Flight tracking वेबसाइट के मुताबिक 14 उड़ानें Arrival और 16 Departure में रद्द हो गईं।
– Surat-Mumbai Central की UP-Down दोनों कैंसिल हुई।
– Bandra Terminus-Vapi कैंसिल हुई।
– 12925 BDTS-ASR (बांद्रा-अमृतसर) कैंसिल हुई।
– 12216 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
– 22949 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
– 22917 BDTS-HW (बांद्रा-हावड़ा) कैंसिल हुई।
– 14708 BDTS-BKN (बांद्रा-बीकानेर) कैंसिल हुई।
National Hindi News, Top Headlines 5 September Live Updates: तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Central Railway (CR) ने जानकारी देते हुए बताया कि Suburban Harbour Line की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। Andheri की ओर जाने वाली Mumbai Local Train सुबह 5.22 बजे Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) से निकली थी। वहीं Panvel की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन सुबह 6 बजे निकली।
Highlights
वसई -विरार सेक्शन में जलस्तर का पता लगाने वाले कर्मचारियों को रेलवे कंट्रोल के रुम के अलावा एक और ड्यूटी करनी पड़ रही थी। इस बार वसई-विरार मनपा से भी तालमेल बिठाकर काम किया जा रहा था। साथ ही जलस्तर बढ़ने पर कर्मचारियो को पंप से पानी निकालने की ड्यूटी दी गई है थी।
मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने कहा कि हमारी 5 वीं बटालियन, NDRF पुणे की तीन टीमों को भारी वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद कर्नाटक के बेलगावी में भेज दिया गया है।
मुंबई में बीते कई घंटों से भारी बारिश का कहर जारी है। इस दौरान स्थानीय लोगों से लेकर तमाम सरकारी संस्थानों की ओर से आम जनता के लिए हर संभव मदद की जा रही है फिर चाहे महानगरपालिका हो या मुंबई पुलिस सबने इस आपदा की घड़ी में बढ़-चढ़ कर फंसे हुए लोगों की मदद की।A fine example of our commitment to duty and service, Sr. PI Ganme of DN Nagar Police Station, helping stranded citizens and taking them to safety. #MumbaiFirst pic.twitter.com/0EEJJCSyDW— CP Mumbai Police (@CPMumbaiPolice) September 4, 2019
मुंबई में भारी बारिश के बीच उबर ने इतना किराया बढ़ा दिया कि यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर को महज 4 मिनट के सफर के लिए 700 रुपए से भी ज्यादा का टैरिफ दिखाया गया। इस पर यूजर (@akashbagawade) ने लिखा- 'डियर उबर, हम मुंबई में बारिश के दौरान अचानक अमीर नहीं हो जाते।'
पश्चिम रेलवे ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि शहर में लोकल ट्रेन बिना किसी बाधा के संचालित हो रही है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हो रही है।
ठाणे और पालघर जिलों में बाढ़ के पानी से भरे नालों में पिछले दो दिन में सात साल के बच्चे सहित दो लोग बह गए। पुलिस ने बताया कि ठाणे में भिवंडी तहसील के नाइपाड़ा निवासी लक्ष्मण तपीसार (62) मंगलवार को नाले के तेज बहाव में बह गए। अधिकारियों के मुताबिक वो अभी भी लापता है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि परिचालन सामान्य है। उसने कहा, 'इंडिगो ने उड़ानें रद्द होने की सूचना दी है। कृपया अधिक जानकारी के लिये कंपनी से संपर्क करें।' एक सूत्र ने कहा कि इंडिगो ने कर्मचारियों की कमी के कारण बुधवार की रात परिचालन निलंबित कर दिया था। कंपनी ने गुरुवार की सुबह एक बयान में कहा कि परिचालन समय के हिसाब से फिर शुरू कर दिया गया है। बुधवार को यहां करीब 20 उड़ानें रद्द की गई थीं और 455 उड़ानों में देर हुई थी।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी CSMT Mumbai International Airport पर विमानों का आवागमन बंद रहा। 30 Flights Cancel हो चुकी है, वहीं 180 Flights Delay हो गईं। एक Flight tracking वेबसाइट के मुताबिक 14 उड़ानें Arrival और 16 Departure में रद्द हो गईं।
महाराष्ट्र में नालासोपारा के बीच भारी बारिश के चलते रेलमार्ग पर आवाजाही खासा प्रभावित हुई है।
ट्रेन नं 12926 - अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 6 सितम्बर को बंद रहेगी।
ट्रेन नं 22950 - दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 5 सितम्बर को बंद रहेगी।
ट्रेन नं 22918 - हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 5 सितम्बर को बंद रहेगी।
मुंबई में बाढ़ की आफत के बीच लोगों ने दरियादिली दिखाई । बाढ़ के बीच फंसे मुसाफिरों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग ।
मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते देर शाम पालघर के नाला-सोपारा इलाके के करीब गटर में गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत। देर रात बच्चे का शव मिलने के बाद इसकी पुष्टि हुई ।
Central Railway (CR) ने जानकारी देते हुए बताया कि Suburban Harbour Line की सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। Andheri की ओर जाने वाली Mumbai Local Train सुबह 5.22 बजे Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT) से निकली थी। वहीं Panvel की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन सुबह 6 बजे निकली।
वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन और ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें सूरत-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल - सूरत और बांद्रा टर्मिनस-वापी शामिल है। यह फैसला नालासोपारा में भारी बारिश के चलते हुए जलजमाव की वजह से लिया गया।
50 घंटे से ज्यादा लगातार बारिश के चलते मुंबई के हालात बेहद खराब हो गए हैं। Western Railway ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है। BMC ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। Teachers Day के चलते बच्चों में उत्साह था लेकिन सब पर पानी फिर गया। इधर मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के लिए मुंबईकर आगे आए हैं। स्थानीय लोगों, कारोबारियों ने जगह-जगह लोगों को खाने-पीने के सामान मुहैया कराए। शहर में कई जगह पर जलजमाव के चलते BEST Buses का Route Divert कर दिया गया है।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ
Indian Railway Cancelled Trains List- बुधवार को कैंसिल की ट्रेनों की सूची
- 12925 BDTS-ASR (बांद्रा-अमृतसर) कैंसिल हुई।
- 12216 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
- 22949 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
- 22917 BDTS-HW (बांद्रा-हावड़ा) कैंसिल हुई।
- 14708 BDTS-BKN (बांद्रा-बीकानेर) कैंसिल हुई।