देशभर में हर दिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की तरफ से भ्रष्टाचार की कई करतूतें सामने आती हैं। अपनी सुख-सुविधाओं के लिए वे सरकारी कोष को चूना लगाने से भी नहीं चूकते। इसी बीच एक ऐसी मिसाल सामने आई है जो आपको राहत देगी। मामला मध्यप्रदेश के उमरिया का है। यहां उमरिया जिले के कलेक्टर के व्यवहार की काफी प्रशंसा की जा रही है। उमरिया में इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। इस समय जिले में गर्मी को देखते हुए एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) में मौजूद बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की समस्या देख उमरिया जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अपने चेंबर और कार्यालय से कूलर और एसी हटवाकर एनआरसी केंद्र में लगवा दिया।
सभी बिल्डिंग में लगवाए एसीः जिला कलेक्टर ने बताया, ‘ब्लॉक में चार एनआरसी बिल्डिंग है। एनआरसी बिल्डिंग के अंदर बहुत गर्मी रहती है। यहां एसी लगवाने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन तुरंत एसी के इंस्टालेशन में समय लगेगा। लेकिन हमने महसूस किया कि एसी को तुरंत लगाने की जरूरत है, क्योंकि वहां बच्चे थे, इसलिए हमने सभी बिल्डिंगों में एसी लगवा दिया है।’
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
लोग कर रहे तारीफः बता दें जिला कलेक्टर के इस कदम की बच्चों के परिजनों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंखे की गर्म हवा से बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी लेकिन एसी लगने से उन्हें राहत मिली है। बता दें इस साल देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। देश में कई जगह तो ऐसी हैं जहां लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। इस भीषण गर्मी के चलते अब तक कई लोगों के बीमार पड़ने की खबरें भी सामने आ चुकी हैं।