जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सासंद पप्पू यादव मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल के बाहर दरी पर बैठ मरीजों के दुख दर्द से रूबरू हुए। और कहा कि बिहार में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है। इसका कोई धनी धौरी नहीं है। हालात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री तक की इनके अधिकारी और अस्पताल के लोग एक नहीं सुनते। सारे सिस्टम धवस्त हो गए हैं। अस्पताल व चिकित्सक की मनमानी से गरीब और असहाय लोग मारे जा रहे हैं।

वे आज यहां अपनी पार्टी के कार्यक्र्म ” पार्टीआपके द्वार ” कार्यक्रम तहत आए थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की खासकर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है और मरीज मर रहे हैं।अस्पताल और चिकित्सक की मनमानी चरम पर है। सूबे के सभी सदर अस्पतालो के सिस्टम फेल है। अब तो हालात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर भी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने भागलपुर मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे एक मरीज को स्वास्थ्य मंत्री के फोन के बाबजूद खून नहीं मिला। मिसाल के तौर पर इलाज करा रहे नारायण यादव का जिक्र किया।

बताते है कि इलाजरत नारायण को ब्लड बैंक से मंत्रीजी के फोन के बाद भी घँटों खून नहीं मिला। यह 27 जनवरी की बात है। उसके परिजनों को काफी खुशामद करनी पड़ी। मंत्रीजी ने भी अधीक्षक से मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. अर्जुन कुमार सिंह तक को फोन करना पड़ा। पप्पू यादव ने कहा कि आज पूणिया, भागलपुर और दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्थिति जयादा खराब है। वहीं निजी नर्सिंग होम वाले यरीजो को लूट रहे हैं। इसे कोई देखने वाला नहीं है। भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शनिवात रात की घटना को काफी दुभाग्यपूर्ण बताया ।स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी जरूरत मंद मरीजको खून नहीं मिल सका है।

सांसद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनवाते हैं।जरूरत तो स्वास्थ्य और बेरोजगारी के.सवाल पर बनाने की है।ताकि लाचार लोगों को मदद मिल सके।आज मानव श्रृंखला के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।जबकि धन का उपयोग शिक्षाके विकास पर किया जाना चाहिए। ताकि लाखों छात्रों का भविष्य सुधर सके । उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो यह है कि मानव श्रृंखला के आयोजन की प्रधानमंत्री प्रशंसा कर रहे हैं।मगर बिहार के असहाय व निर्थन जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है।कार्यक्रम को पाटी के प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु व जिला पार्षद व जिला अध्यक्ष डा. आलोक कुमार आलोक सहित कई लोगों ने भी संबोधित किया। और बोले यह अस्पताल नहीं श्मसान है।