आपने ऐसी कई वीडियो देखी होंगी जिसमें कोई इंसान चोरी करते हुए किसी सीसीटीवी में कैद हो गया हो, पर आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसमें चोर इंसान नहीं बल्कि एक बंदर है और सीसीटीवी ने उसकी सारी हरकत को कैद कर लिया है।

वीडियो में एक बंदर जूलरी की एक दुकान में घुसकर वहां पैसे की दराज में से पूरे 10 हजार रुपए चुरा लेता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बंदर को दूसरे सामान देकर लालच देने की कोशिश भी करता है जो नाकाम रहती है। बंदर पैसे लेकर दुकान से भाग जाता है। वीडियो को ANI ने शेयर किया है। इस वीडियो को आंध्रप्रदेश के गंटूर का बताया जा रहा है।