शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने विधायक परगट सिंह और इंदरबीर सिंह बोलरिया को मंगलवार (19 जुलाई) को पार्टी से निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक इन दोनों विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित किया गया है। दूसरी ओर एएनआई के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक परगट सिंह आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। विधायक इंदरबीर सिंह ने हालांकि अभी यह साफ नहीं किया है कि वह किसी अन्य पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं या नहीं। बोलारिया ने कहा- अभी मैं कह नहीं सकता कि मैं किसी अन्य पार्टी को ज्वॉइन करूंगा या स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मैं 2017 के चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रत्येक पार्टी की गतिविधियों को पूरी तरह निगाह रखे हुए हूं।
#FLASH: Suspended (SAD) MLA Pargat Singh to join AAP: AAP Sources
— ANI (@ANI_news) July 19, 2016
Shiromani Akali Dal President Sukhbir Singh Badal suspended Pargat Singh & Inderbir Singh Bolaria(both MLAs) from the party, today evening
— ANI (@ANI_news) July 19, 2016
गौरतलब है कि विधायक परगट सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे हैं। उन दिनों वह फुल बैक पोजीशन पर खेला करते थे। परगट को विश्व के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में से एक माना जाता था। उन्होंने 1963 में ऑलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी भी की थी।

