साल 2019 की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन से की। लेकिन उज्जैन पहुंचे कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता दोनों ही उनके हेलिकॉप्टर तक पहुंच गए। यही नहीं लोगों ने सीएम कमलनाथ के हेलिकॉप्टर का दरवाजा खोलकर गुलदस्ता देने की भी कोशिश की और बच्चों ने सेल्फी ली।

क्या है मामला: दरअसल प्रदेश के मुखिया बाबा महाकाल के दर्शन करने हेलिकॉप्टर से सुबह उज्जैन पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ को देख कांग्रेस के कार्यकर्ता और आम जनता उनसे मिलने के लिए हेलिपैड तक पहुंच गए। यहीं नहीं लोगों ने कमलनाथ के हेलिकॉप्टर का दरवाजा खोलकर उनको गुलदस्ता देने की भी कोशिश की। इसके अलावा सेल्फी के लिए भी लोग काफी जद्दोजहद करते नजर आए। वहीं जब पायलट ने इस पर आपत्ति जताई तब पुलिस ने सभी को पीछे खदेड़ा। हालांकि इस दौरान कुछ नेताओं ने पुलिस से बहस भी कर ली। लेकिन पुलिस ने किसी की भी एक न सुनी और सभी को पीछे खदेड़ दिया।

 

किस वजह से हुई चूक:
1. हेलिपैड के पास वीआईपी और कॉमन जोन में पुलिस जवान नहीं थे जिसके चलते कार्यकर्ता अंदर तक चले आए।
2. कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ सीएम कमलनाथ के आने से पहले ही खड़े हो गए थे।
3. सीएम हाउस से दस लोगों के नाम के निर्देश थे जिनका पालन नहीं किया गया।