मणिपुर की राजधानी इंफाल में क्लास 6th के एक बच्चे की फीस नहीं देने पर पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक स्कूल प्रशासन पर फीस नहीं जमा करने पर स्टूडेंट सुरेश तोंगभ्रम को पीट-पीटकर मारने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अन-नेचुरल डेथ की बात सामने आती है तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सुरेश तोंगभ्रम के पिता बीरा तोंगभ्रम ने बताया है कि वह गरीब किसान हैं और इंफाल के किड्स केयर स्कूल में पढ़ने वाले अपने बेटे की स्कूल और हॉस्टल फीस देने में असमर्थ हैं, जहां उनका बेटा दो साल से पढ़ रहा था। स्कूल प्रशासन ने मुझसे साफ कहा था फीस जमा करो नहीं तो बच्चे को बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन जब मैं उसे वापस लाने लगा तो कहा गया कि जब तक फीस नहीं क्लीयर करते बच्चे को नहीं ले जा सकते। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को स्कूल प्रशासन मेरे बेटे को घर लाया। उसके पूरे शरीर पर चोंटे थीं। मुझे बताया गया कि मेरे बेटे को आज्ञा न माननेवाला (disobedient) होने के लिए दंडित किया गया।

उन्होंने बताया कि उन लोगों ने जाते समय उनसे 31 अगस्त तक फीस क्लीयर करने के लिए कहा। घर पहुंचने के तुरंत बाद लड़का गिर पड़ा। शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे के पिता ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह अपने बच्चे का शव नहीं लेंगे। उन्होंने दावा किया है कि उनके बेचे की मौत स्कूल प्रसाशन के अत्याधिक प्रताड़ित करने के कारण हुई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।