ललित कला अकादमी और संस्कृति मंत्रालय के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब मंत्रालय की तरफ से अकादमी के दिल्ली वाले मुख्यालय (रविंद्र भवन) के रिकॉर्ड रूम (कमरा नंबर 205) को लॉक कर दिया गया है। मंत्रालय की तरफ से आरोप लगाया गया है कि अकादमी के सचिव सुधाकर शर्मी रिकॉर्ड रुम में से अपने खिलाफ रखे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।

सुधारकर शर्मा को कई आरोपों के चलते पहले भी दो बार बर्खास्त किया जा चुका है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि अकादमी के किसी महत्वपूर्ण कमरे को मंत्रालय ने दखल देकर बंद कर दिया हो।

मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुधाकर शर्मा नकली चाबी बनवाकर कमरे में घुसे थे और वहां पर से उन्होंने अपने खिलाफ जमा सबूतों से छेड़छाड़ की। इसके साथ ही मंत्रालय ने सुधाकर के करीबी आरके शर्मा पर भी आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरके शर्मा को भी पिछले हफ्ते रिकॉर्ड रूम में देखा गया था।