राजस्थान के बूंदी जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र में शुक्रवार एक विवाहिता ने अपने दो साल के बच्चे के साथ मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी दलफूल मीणा ने बताया कि मालकपुरा निवासी निर्मला बैरवा (25) ने अपने दो साल के बच्चे अमन के साथ मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर सुपरफास्ट ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति के साथ झगड़ा और पारिवारिक कलह के चलते उसने यह कदम उठाया है। चार वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।