उल्हासनगर के विट्ठवाड़ी इलाके में एक शख्स को अपनी पत्नी का कत्ल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस  के मुताबिक आरोपी शख्स की पत्नी एक बार डांसर थी। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी शख्स का नाम राजेश खान है और उसने अपनी पत्नी जमीला की हत्या उस पर किसी धारदार हथियार से हमला कर की थी।

वहीं विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेंद्र श्रीशात के मुताबिक राजेश ने जमीला की हत्या करने की बात कुबूलते हुए बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों के साथ संबंध थे इसलीए उसने जमीला की हत्या की। पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी ने जमीला के शव को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

इसके अलावा राजेश ने अपने एक दोस्त शफिउल्लाह शेख को भी इस हत्या के बारे में बताया और शव को कहीं ठिकाने लगाने की बात की लेकिन शेख ने इस बात की जानकारी पुलिस को देदी। राजेश को पुलिस ने उसके घर पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद जाते हुए पकड़ा। उसकी लोकेशन का उसके सेलफोन को ट्रैक कर पता लगाया गया और पुलिस ने उसे हावड़ा से गिरफ्तार किया गया था।