एक नदी से मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे एक छोटे देशी बम के विस्फोट के कारण 28 वर्षीय एक व्यक्ति के हाथ की पांच अंगुलियां चली गयी। पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुरेश और उसके चचेरा भाई गोबिचेट्टीपलायम तालुक के वनीपुथुर गांव में भवानी नदी के नजदीक एक छोटे आकार के देशी बम का इस्तेमाल कर मछली पकड़ रहा था।

जैसे ही सुरेश ने नदी में बम में आग लगा कर उसे फेंकने का प्रयास किया वैसे ही वह उसके हाथ में फट गया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण उसके दाहिने हाथ की सभी पांचों अंगुुलियां उड़ गयीं और उसके शरीर के कई अंगों पर जख्म हो गये।

उसे गोबिचेत्तिपलयम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक मामला दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच की जा रही है कि उन दोनों ने यह बम कहां बनाया।
कई क्षेत्रों विशेषकर तटीय क्षेत्रों में मछल