दूसरी शादी करने से मना करने पर 29 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला दबा कर हत्या कर दी। व्यक्ति बेटा नहीं होने के कारण अवसाद में था। कुनाल सोनाक खडके और उसकी पत्नी इंदु (28) ठाणे जिले के साहपुर तालुक के बोथरा गांव में रहते थे और उसकी तीन बेटियां हैं। कसारा थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कासबे ने बताया कि कुणाल एक बेटा चाहता था और इसलिए दूसरी शादी करना चाहता था।
इंदु ने उसके दूसरी शादी का विरोध किया और कुणाल ने अपराध की साजिश रची। रविवार रात में वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर एक नदी की ओर ले गया और कथित तौर पर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। उसके बाद उसने शव को सड़क पर फेंक दिया जिससे कि ऐसा लगे कि हादसे में उसकी मौत हो गयी है।
पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल रात आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आज सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।