गुजरात के वडोदरा में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी और अपने दो मासूम बेटों को भी घायल कर दिया। इसके बाद उसने एक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार तड़के कर्जन तहसील में मियागाम गांव में हुई। कर्जन तहसील वडोदरा से करीब 40 किलोमीटर दूर है। मियागाम पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर आर जी देसाई ने बताया, ‘‘बलवंत रेपालसिंह सिंधा ने पहले तो अपनी पत्नी दक्षा (32) पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर अपने बेटों अजय (12) और चेतन (10) को भी घायल कर दिया।

अपनी मां को बचाने के लिये बच्चे बीच-बचाव कर रहे थे, लेकिन हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल लाये जाने पर मां को मृत घोषित कर दिया गया।’’ अजय और चेतन को यहां के सर सयाजीराव जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

देसाई ने बताया, ‘‘सिंधा का शव कर्जन रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिला था। वह एक ट्रेन के आगे कूद गया था। हमने उसके फोन के सिमकार्ड, टैटू और साइकिल से उसकी पहचान की। इसी साइकिल से वह घटनास्थल पहुंचा था।’’ उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 18 साल पहले उनकी शादी हुई थी और दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी।
देसाई ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।