शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के दौरान एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। यह हादसा मसूरी में शूटिंग के दौरान हुआ। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी रामू (30) के रूप में हुई है।
ऐसे हुआ हादसा : रामू देहरादून के प्रेमनगर स्थित कंपनी जेनरेटर कंपनी में जॉब करते थे। फिलहाल वे शाहिद की फिल्म की शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हो रहे जेनरेटर के इंचार्ज थे। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त रामू जेनरेटर में ऑयल चेक कर रहे थे। उस दौरान उनका मफलर जेनरेटर के पंखे में फंस गया, जिससे वे मशीन के अंदर चले गए। शूटिंग स्टाफ ने उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।