गोरखपुर मंडल के बस्ती जिले में पुलवामा आतंकवादी हमले के खिलाफ निकाले जा रहे मार्च के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर रविवार को एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बस्ती जिले के सिविल लाइंस इलाके में पुलवामा आतंकवादी हमले के खिलाफ शनिवार को बेगम खैर इंटर कॉलेज की छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा मार्च निकाला जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान खालिद नामक युवक ने ”पाकिस्तान जिंदाबाद” और ”हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए इस पर वहां मौजूद भीड़ ने उसे काफी मारा पीटा। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक खालिद ने मार्च में शामिल छात्राओं से पाकिस्तान जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा। जब छात्राओं ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह खुद नारे लगाने लगा। खालिद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर जींद जिले के सफीदों उपमंडल के गांव अंटा में नाबालिग मुस्लिम किशोर द्वारा कथित तौर पर हिंदुस्तान मुर्दाबाद-पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला सामने आया है। आरोपी अपनी परचून की दुकान पर बैठकर वीडियो भी बना रहा था और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई और लोग उसकी दुकान के सामने लोग इकट्ठा हो गए।

नाराज लोगों ने उक्त किशोर की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई के बाद नारेबाजी करने वाले किशोर ने बताया कि गांव के ही रमन नाम के शख्स ने शराब पिलाकर उसे यह कार्य करने के लिये उकसाया था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उसे कब्जे में ले लिया।  इस मामले में एएसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला आ चुका है और नारेबाजी करने व करवाने वाले दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।