ओडिशा के गंजम जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां एक 55 वर्षीय शख्स को मरा हुआ समझकर अंतिम संस्कार करने ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक उसने अपना सिर घुमाना शुरू कर दिया और उठकर बैठ गया। घटना रविवार (13 अक्टूबर) को सामने आई। इस दौरान वहां जो भी मौजूद था वो यह देखकर हैरान रह गया। वहां मौजूद गांव के लोग उसे तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले गए। उक्त शख्स का नाम सिमानाक मलिक बताया जा रहा है।

भेड़-बकरियां चराने जंगल गया थाः डॉक्टर्स ने कहा कि इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर थी। पुलिस के मुताबिक मलिक जंगल में अपनी बकरियों और भेड़ों के साथ गया था। शनिवार की शाम को लौटते समय उसकी भेड़-बकरियां घर लौट गईं लेकिन वह नहीं लौट पाया। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में देखा और घर तक लेकर आए। परिजनों और गांव वालों ने उसे मरा हुआ समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी।

डर के मारे भागने लगे लोगः जब उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया तो अचानक उसे सिर घुमाना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने झुंझलाना शुरू कर दिया। यह सब देख वहां मौजूद कुछ लोग डर गए और भागने लगे। स्थानीय पंचायत के सरपंच रह चुके रंजन मलिक ने कहा, ‘उसे जिंदा देख हम तुरंत नजदीकी सोरडा हॉस्पिटल पहुंचे। इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है।’

https://youtu.be/HtxO-cP87UM

पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शनः डॉक्टरों के मुताबिक बुखार और कमजोरी के चलते वह शख्स गिर गया था और अब व्यवस्थित इलाज के बाद उसकी हालत लगातार सुधर रही है। मलिक की पत्नी सोली ने मृत मानने से पहले अस्पताल न ले जाने पर अफसोस जाहिर किया और अपने पति को जिंदा देख खुशी जताई। उसने कहा कि बुखार होने के बावजूद उसके पति जंगल में गए थे।