Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के खूंटी जिले (Khunti District) में पशु तस्करी (cattle smuggling) के मामले में पुलिस ने छापेमारी (Police Raid) की। इस छापेमारी के दौरान एक 82 वर्षीय बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। शनिवार (26 नवंबर) की देर रात में जब पुलिस ने मृतक के बेटे की तलाश में छापेमारी की तो उस बुजुर्ग को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन कुमार ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच कराई जाएगी।

SIT टीम ने पशु तस्कर आरोपी के घर मारा छापा

झारखंड के एक विशेष पुलिस दल (Jharkhand SIT) ने झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से करीब 60 किलोमीटर दूर तोरपा थाना क्षेत्र के रोडो गांव में रात करीब एक बजे पशु तस्करी के एक आरोपी इजहार अहमद उर्फ ​​कल्लू को गिरफ्तार करने पहुंचा। कल्लू के पिता मोहम्मद निजामुद्दीन के घर में तलाशी चल ही रही थी कि अचानक वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी।

Police ने कहा कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

पुलिस ने कहा कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई,जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा धक्का दिए जाने के बाद उसकी मौत हुई।स्थानीय सूत्रों ने दावा किया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने छापेमारी कर रहे पुलिस कर्मियों का घेराव किया। सबडिविजनल अधिकारी अनिकेत सचान और पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम के गांव पहुंचने और ग्रामीणों से बात करने के बाद उन्हें रिहा किया गया।

Post-mortem Report में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई

हालांकि, सबडिविजनल अधिकारी सचान ने इस बात से इनकार किया कि विशेष टीम के सदस्यों को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम में पाया गया कि निजामुद्दीन की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। एसपी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों के आरोपों की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। एक टीम जल्द ही गांव का दौरा करेगी और ग्रामीणों से बात कर जानकारी हासिल करेगी।”