उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां जहांगीरपुर थाना इलाके में कपना नहर में बारातियों से भरी एक ईको कार गिर गई। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन लोगों को मौत हो गई है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में दो लोगों को बचाया गया है। जानकारी के मुताबिक तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। एसएसपी और डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के शेरपुर गांव से अलीगढ़ के पिसावा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ईको कार से आठ लोग जा रहे थे। जहांगीरपुर क्षेत्र में ईको कार कपना नहर में गिर गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। दो लोगों को बचा लिया गया जबकि तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई।

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। मौके पर कई अधिकारी मौजूद हैं।